आईपीएल 2021: यूएई में होने वाले दूसरे चरण के लिए बीसीसीआई ने कसी कमर

 यूएई में होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसे सफल बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं उनमें से एक है ट्रेसिंग बैंड का इस्तेमाल ना करना। अब इसकी जगह बबल इंटीग्रिटी ऑफिसर कांटेक्ट ट्रेसिंग करेंगे। भारत की चर्चित टी-20 लीग का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। मई में इसका पहला चरण शुरू हुआ था लेकिन कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के कारण पूरा नहीं हो पाया था। इसलिए बीसीसीआई किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। इस आयोजन को सफल करने के लिए सुरक्षा नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बताया है कि यूएई में होने वाले दूसरे चरण के आयोजन में ट्रेसिंग बैंड का प्रयोग नहीं होगा इसकी जगह पर बबल इंटीग्रिटी ऑफिसर जरूरी कांटेक्ट ट्रेसिंग करेंगे। अधिकारियों के अनुसार ब्लूटूथ से चलने वाले ट्रेसिंग बैंड कभी-कभी सही अपडेट नहीं दे पाते हैं और खिलाड़ियों को लोकेशन की सही जानकारी नहीं मिल पाती। इसलिए इस बार बीसीसीआई ने तय किया है कि सभी फ्रेंचाइजियो के साथ बबल इंटीग्रिटी ऑफिसर होंगे जो खिलाड़ियों की गतिविधियों प...