पाकिस्तान के लोगो ने हिन्दू मंदिर को तोड़ने पर भारत के लोगो ने पाकिस्तान वालो की ऐसी हेकड़ी निकली पाकिस्तान रोने लगा | इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, उनके होते हुई भी वहाँ पर अपराध बढ़ते ही जा रहे थे |
हिन्दू मंदिर तोड़ने वाली बात आप सभी जानते ही होंगे कि कैसे पाकिस्तान के लोग पहले भी कई हिन्दू मंदिरो मे हमले होते हुई आये है | पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त मे मे हिन्दुओं का एक गणेश मंदिर था, जहाँ पर हिन्दू लोग पूजा करने के लिये आते थे | पाकिस्तान के पंजाब के प्रान्त मे हिन्दूओ का मंदिर है जहां पर हिन्दू मंदिर पर पाकिस्तान के मुस्लिम लोग हमला करते हुई नज़र आ रहे है कही पर कुछ लोग लाठी, पत्थर, ईट
से हमला करते हुई सोशल मिडिया मे नज़र आये | पाकिस्तान ने जो कांड किया इसका वीडियो वायरल हुआ उनकी यह करतूत सारी दुनिया के लोग देख रहे थे, तभी हिन्दू धर्म के लोगो को पाकिस्तान वाले पर बहुत ज्यादा गुस्सा आयी | तभी हिन्दुओ ने जमकर इस घटना का विरोध किया, तभी पाकिस्तान ने हिन्दूओ के सामने अपने घुटने टेक दिए |
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट पर उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म कि गणेश मंदिर की मूर्ति मे थोड़ फोड़ हुआ उसके लिये हिन्दू धर्म के सभी लोगो से माफ़ी मांगना चाहता
हूँ | और मंदिर हुई हमले को लेकर मै कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की निदा करता हूँ, और पाकिस्तान के प्रान्त पंजाब के IG को भी मैंने कहा है कि इस घटना मे जितने भी लोग मंदिर के थोड़ फोड़ मामले मे शामिल थे उन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाये | अगर पुलिस टीम ने इस घटना से
को नज़रअंदाज़ किया या इस मामले की कार्यवाही मे कोई भी लापरवाही की तो पुलिस के ऊपर पर भी कार्यवाही किया जायेगा | और सरकार इस मंदिर को पुनः बनवायेगी |पाकिस्तान इमरान खाने ने हिन्दूओ को यह भी भरोसा दिलाया कि जिन बदमाशों ने मंदिर थोड़ा, मूर्तियां आग लगायी उनको जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा | पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने हिन्दू धर्म की मंदिर की तोड़ फोड़ पर हुई मामले को लेकर लिया एक बड़ा एक्शन लिया पाकिस्तान के इस घटना की नफरत फैलाने वाली घटना के बाद राष्टपति जो बाइडेन ने ट्वीट मे कहा है कि
ऐसी घटना फैलने वालो के खिलाफ हमें कार्यवाही करनी चाहिए |
राष्टपति जो बाइडेन ने ट्वीट मे कहा है कि 9साल पहले एक घटना घटित हुयी थी, वह घटना सिख धर्म के मंदिर मे हुआ था वहाँ पर 10 लोगो की हत्या की गई थी | हमें नफरत और कट्टरता के खिलाफ खड़े होकर मुकबला करना चाहिए |आपको बता दे की यह पाकिस्तान के बहुत से पूजा स्थलों मे हमला होते हुये है, यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी बहुत घटनाये सामने आये है |जनवरी 2020 मे सिध मे माता रानी मंदिर भातियानी मे भी हमला किया गया था |
0 Comments: