Ipl इस बार भी नहीं होगा इंडिया में
आईपीएलरतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही आयोजित होने वाले vivo आईपीएल (vivo ipl 2021) के बाकी बचें कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
BCCI ने यह साफ कर दिया है को यूएई में ही vivo ipl के बाकी बचे मैचों को खेला जाना तय है।यूएई में 27 दिनों में कुल मिलाकर 31 मैच खेले जाएंगे।बताते चले की भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के चलते ipl के 14वे सीजन को बीच में ही रद्द करना पड़ा था।बीसीसीआई के बताया कि सारे मैच यूएई में ही खेले जाएंगे।
बीसीसीआई के नई शेड्यूल के अनुसार , 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से आईपीएल के बाकी बचे सीजन की शुरुवात होगी.इसके बाद मैच अबू धाबी में शिफ्ट किए जाएंगे। जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होना तय किए गया है।यूएई में 13 मैच दुबई में करवाए जाएंगे,दस मैच शारजाह में करवाया जाना तय किया गया है।जबकि आठ अबू धाबी में आयोजित किए जाने का अनुमान है। सात मैच डॉबल हेडर होंगे। जिसमे पहले मैच की शुरुवात भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे होंगी।वही शाम को आयोजित होने वाले मैचों की शुरुवात शाम साढ़े सात बजे से होंगी।
"लीग का अंतिम मैच 8 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा।पहला क्वालीफायर मुकाबला 10 अक्टूबर को दुबई में होगा,जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2,11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा।ipl के इस सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई में 15 अक्टूबर को होगा।
पिछले हफ्ते, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने आधिकारिक तौर पर सूचित किया था कि बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मुकाबले UAE में कराने जा रहा है। शाह ने शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्रालय और खालिद अल ज़ारूनी से मुलाकात की थी।जिससे यह तो अब तय है कि आईपीएल का 14वा सीजन यूएई में खेला जाएगा।परंतु वहा भी सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही मैच को प्रारंभ किया जाएगा।मैच के दौरान दर्शको को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।आप इन मैचों को tv पर लाइव प्रसारण के माध्यम से देख सकते है,और घर में बैठे बैठे आप अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को भी देख पाएंगे।
0 Comments: